प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। श्री दारागंज रामलीला कमेटी ने रामलीला में मंचन करने वाले सभी पात्रों का पूजन-अर्चन करके शनिवार को उन्हें विदाई दी गई। लीला संयोजक पं. सियाराम शास्त्री के निर्देशन में सभी पात्र शृंगार भवन में एकत्र हुए। कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव व महामंत्री जितेंद्र गौड़ ने पात्रों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। सभी पात्रों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अगले वर्ष रामलीला में मिलने का वादा किया। इस मौके पर राजेंद्र पालीवाल, ओम प्रकाश चौधरी, अरविंद पांडेय, हीरालाल यादव, विजय सोनकर, रंजन सिंह, राहुल यादव, तीर्थराज पांडेय, कमलेश यादव, सचिन शुक्ल, रामजी पांडेय, नमन पांडेय, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...