लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- शहर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में छात्रा परिषद शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बजाज डिस्टलरी के हेड उदय प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि दायित्व बोध विद्यार्थी जीवन का अहम अंग है। विद्यालय स्तर पर व्यवस्था विकेन्द्रीकरण में दायित्व बोध छात्राओं का व्यक्तित्व आलोकित करता है। दायित्व बोध से ही छात्राएं देश की निष्ठावान नागरिक बन सकेंगी। छात्रा परिषद का गठन शिक्षा सहगामी गतिविधियों के सुचारु रूप से संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इसके माध्यम से छात्राएं परिपक्व बनेंगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुआ। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के लक्ष्मी सदन, मीराबाई सदन व जीजाबाई सदन को दायित्व बोध की शपथ ग्रहण कराई।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने मंचस्थ अत...