बलिया, अक्टूबर 5 -- बलिया, संवाददाता। शहर के टाउन डिग्री कालेज मैदान में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संकल्प से चल रहे श्रीराम कथा में सातवें दिन रविवार को प्रख्यात कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज ने श्रीराम चरित्र का वर्णन किया। महाराज ने अयोध्याकांड के तहत श्रीराम के राज्याभिषेक की तैयारी, केकई का कोप भवन में जाना, प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण का वनगमन, श्रीराम-केवट संवाद तथा प्रयागराज तक पहुंचने की कथा को विस्तार से आधुनिक परिवेश को समाहित करते हुए सुनाया। व्यासपीठ की पूजा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की माता तेतरी देवी, अनुज धर्मेंद्र सिंह तथा पत्नी सारिका सिंह आदि ने किया। महाराज ने बताया कि प्रभु श्रीराम जो स्वयं जगत के पालनहार हैं, जगत के रचयिता हैं, वह विश्व में सभी प्रकार के कष्टों का निवारण करते हैं उसके बावजूद मानव जगत के कल्याण और ...