जामताड़ा, दिसम्बर 12 -- दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने को लेकर डीसी ने एडीपीओ व एपीओ को लगाई फटकार, एडीपीओ के विरुद्ध विभाग को पत्राचार का दिया निर्देश - 08 ग्रामीण एवं 02 शहरी क्षेत्र के विद्यालयों का मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए राज्य स्तर के लिए किया नामित जामताड़ा, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2025 हेतु जिला स्तरीय पुरस्कार समिति की बैठक शुक्रवार को डीसी रवि आनंद की अगुवाई में समाहरणालय सभागार में की गई। समीक्षा के क्रम में डीसी ने जिले के एक भी प्राथमिक विद्यालय को 5 स्टार कैटेगरी नहीं मिलने एवं कुंडहित प्रखंड के विद्यालय के 4 स्टार भी नहीं रहने के कारण गहरी नाराजगी जाहिर की। वही एपीओ एवं एडीपीओ के कार्यप्रणाली एवं दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने को लेकर कड़ी फटकार लगाईं। उन्होंने जिला शिक्षा प...