हजारीबाग, जुलाई 19 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार ने जो मुझे दायित्व दिया है उसे पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। शीघ्र ही ट्रिपल टेस्ट का कार्य पूर्ण हो जाएगा। बरकट्ठा में अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पिछड़ा आयोग के नाते पिछड़ों के विकास के लिए कार्य का निर्वहन करना मेरी प्राथमिकता है। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदुस अंसारी, मीडिया प्रभारी चन्द्रदीप पाण्डेय, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया। स्वागत करने वालों में मुखिया निजाम अंसारी, राजकुमार नायक, पंसस युसूफ अंसारी, दर्शन सोनी, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, प्रमोद पासवान, शंभू यादव, विजय यादव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...