काशीपुर, सितम्बर 22 -- जसपुर। भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचे पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। साथ ही प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को गिनाया। सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे रावत का सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलोत समेत भाजपाइयों ने स्वागत किया। इसके बाद अमित बग्गा, कृष्ण कुमार काका आदि ने रक्तदान किया। पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए। रावत ने प्रदेश में खाली दायित्वों के सवाल पर बताया कि प्रदेश में सरकार दायित्वों को लेकर काम कर रही है। उन्होंने विपक्ष द्वारा आपदा में पार्टी देखकर मदद करने के सवाल पर कहा कि वर्ष 2013 की आपदा भी लोगों ने देखी है। और यह आपदा भी लोग देख रहे है। सरकार तत्काल पीड़ितों की मदद कर रही है। सरकार अपना काम पूरी इमानदारी से कर रही है। विपक...