चित्रकूट, मई 11 -- चित्रकूट। संवाददाता बीएसए वीके शर्मा ने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन न करने वाले नौ शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। इनमें पहाड़ी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर में तैनात प्रधानाध्यापक पुष्पराज सिंह, सहायक अध्यापक प्रियंका सिंह चंदेल, प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर के प्रधानाध्यापक मथुरा प्रसाद, सहायक अध्यापक दिव्या सचान, सुरेश प्रसाद, कम्पोजिट विद्यालय नांदी के प्रधानाध्यापक इन्द्रजीत सिंह, सहायक अध्यापक गरिमा सिंह, मंगल प्रताप सिंह, सत्यदेव सिंह शामिल है। इन सभी से तीन दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...