सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- सीतामढ़ी, एप्र। कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श सभा कक्ष में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक की गई। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक, एलडीएम जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी के साथ सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतरने की दिशा में सभी बैंक पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। साथ ही जिले में उद्योग एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें। बैठक में साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) वार्षिक साख योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं, जीविका, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, ...