मऊ, अगस्त 31 -- मऊ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली-2025 के वृहद पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए। चेताया कि निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की कमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश है कि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दो बार सम्मिलित न हो एवं जिस व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, उसका नाम मतदाता सूची से हटाने एवं जो भी व्यक्ति राज्य निर्वाचन आयोग के सभी नियमों का अनुपालन कर रहा है तो उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ...