सहारनपुर, जनवरी 1 -- भारतीय किसान यूनियन (किसान जनशक्ति) के अध्यक्ष विनय त्यागी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि खाद व कीटनाशक दवाइयों के दाम बढ़ाकर सरकार किसानों की कमर तोडऩे का काम कर रही है। कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। देवबंद में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के दूसरे स्थापना दिवस पर गांव डेहरा में हुई बैठक में विनय त्यागी ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं दिया जा रहा है। राष्ट्रीय महासचिव जुगनू त्यागी, कश्मीरा और उमेश त्यागी ने किसान हित में हमेशा तत्पर रहने का संकल्प दोहराया। संचालन दीपक त्यागी ने किया। नीतू कश्यप, अरशद, पाल सिंह, अमिताभ, प्रदीप त्यागी, नरेश त्यागी, नीनू त्यागी और जोनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...