बोकारो, नवम्बर 8 -- दामोदा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल की दामोदा कोलियरी प्रबंधन द्वारा नॉर्थ दामोदा एरिया में चिन्हित अवैध उत्खनन स्थलों की डोजरिंग करायी गई। दामोदा कोलियरी के नार्थ दामोदा में अवैध खनन स्थलों को कोलियरी प्रबंधन द्वारा चिन्हित कर शुक्रवार अहले सुबह से कोलियरी के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवानों की मौजदूगी में डोजर से भरायी शुरू की गई। इस दौरान कोयला चोरों द्वारा अवैध रूप से उखनन किये गए करीब दो मीट्रिक टन कोयला जब्त कर दामोदा कोलियरी के कोल डंप में जमा किया गया। कोलियरी प्रबंधन की इस कार्रवाई से कोयला का अवैध खनन करने वाले के बीच हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई में परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी कुणाल कुमार सिंह, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी उत्सव कुमार व महावीर मांझी समेत सीआईएसएफ के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...