धनबाद, अक्टूबर 4 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। झमाडा के जमाडोबा जल संयंत्र केंद्र स्थित दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ जाने से झरिया एवम आस पास के क्षेत्रों में शुक्रवार को जलापूर्ति नही हुई है। जल संयंत्र का जल भंडारण पूरी तरह से ठप हो गया है। झमाडा कर्मियों का कहना है कि गुरुवार की रात मुसलाधार बारिस के कारण दामोदर नदी का जल स्तर 454 आरएल से बढ़ कर 464 आरएल हो गया है। पानी जल स्तर बढ़ने से नदी में काफी तेज धार के साथ कचरा आ रहा हैं। नदी स्थित झमाडा का इंटेक वाल्व में कचड़ा भर गया है। हालांकि कर्मियों ने सभी मोटर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। नदी में बहाव अधिक रहने के कारण नदी में किसी मजदूर को इंटेक वाल्व की सफाई के लिए नही उतारा जा सकता है। हर दो घंटे में वाल्व की सफाई का प्रयास किया जा रहा हैं। सफाई के बाद जल भंडारण कर जलापूर्ति की जा सकती हैं। नद...