बोकारो, अगस्त 9 -- हर साल की तरह सावन मे खुटरी पहाड़ी स्थित दिशोम पुरी धाम के आदिवासी श्रद्धालुओं ने पैदल 18 किलोमीटर की दूरी तय कर दामोदर नदी से जल उठाकर धाम स्थल पर स्थापित बाबा मारांग बुरु (भगवान भोलेनाथ) का जलाभिषेक किया। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु जुटे और कतारबद्ध होकर जयकारा लगाते दामोदर नदी तट पहुंचे और विधिवत स्नान ध्यान करने के बाद जल उठाकर जयकारा लगाते हुए देव स्थल पहुंचे और बारी बारी से बाबा का जलाभिषेक किए।जल यात्रा में बढ़-चढ़कर श्रद्धालु शामिल हुए।बाबा मारांग बुरु धाम स्थल के व्यवस्थाक सुनील मुर्मू ने बताया कि देव स्थल पर जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नतें मांगता है बाबा मारांग बुरु उनकी मनोकामना पूरी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...