मेरठ, अगस्त 8 -- गढ़ रोड स्थित दामोदर सहकारी आवास समिति के चुनाव को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। कालोनी के लोगों ने समिति सभापति, उपसभापति के चुनाव के लिए पहुंचे चुनाव अधिकारी का घेराव किया। मेयर, नगर निगम अधिकारियों, मेडिकल थाना पुलिस से शिकायत की। जमकर नोंकझोंक हुई। बावजूद इसके चुनाव अधिकारी ने ओमप्रकाश शर्मा को समिति का सभापति और सीमा को उपसभापति निर्वाचित घोषित कर दिया। कालोनी के लोगों ने एडीएम सिटी से शिकायत की। कहा अब इस फर्जी चुनाव को लेकर उच्चाधिकारियों तक जाएंगे। उधर, मेयर ने कालोनी के लोगों की शिकायत पर सहायक नगर आयुक्त को दामोदर कालोनी की संपत्ति की जांच का निर्देश दिया है। गुरुवार को दामोदर कालोनी में नगर निगम का सफाई अभियान था। मेयर हरिकांत अहलूवालिया, अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी, शिवपूजन यादव समेत निगम अधिकारी, कर्मचारी ...