बोकारो, मई 14 -- चास। दामोदर व ईजरी नदी से रोज 5 सौ से अधिक ट्रैक्टर बालू का अवैध उठाव जारी है। बालू कारोबारी नदी से सटे विभिन्न ग्रामीण रास्ते के सहारे बालू लदे ट्रैक्टरों को यहां से ऊंचे दामों पर शहर के बिल्डरों को सप्लाई दे रहे हैं। ऐसे कार्यो में बालू कारोबारियों को स्थानीय पुलिस, खनन विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों की मिलीभगत व संरक्षण से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सरकार की ओर से बालू घाट का लीज नहीं हुआ है,बावजूद इसके रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले में दामोदर, इजरी नदी से बालू का उठाव जारी है। प्रतिदिन अहले सुबह 4 बजे जोधाडीह, धर्मशाला मोड़ में बालू लदे ट्रैक्टरों को चौक चोराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा में देखा जा सकता है। पूर्व में जोधाडीह मोड़ चौक में बालू लदे वाहनों से स्थानीय पुलिस की ओर से वस...