गिरडीह, नवम्बर 28 -- गिरिडीह। दामोदर यादव हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर पर मुफस्सिल पुलिस ने इश्तेहार चश्पाया है। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के निर्देश पर कांड के अनुसंधानकर्ता प्रिनन द्वारा नगर एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दोनों फरार आरोपियों के घर के अलावा महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर भी इश्तेहार चस्पाया है। दामोदर यादव हत्याकांड में फरार चल रहे नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार निवासी मो आसिफ पिता अमानत अली उर्फ पलटन मियां एवं मुफस्सिल थना क्षेत्र के परातडीह निवासी राजा बाबू उर्फ मोबिन पिता मो मोईनउद्दीन के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। इश्तेहार चिपकाकर मुफस्सिल पुलिस ने दोनों आरोपियों को 02 जनवरी 2026 तक अदालत में हाजिर होने को कहा है। कांड के अनुसंधानकर्ता प्रिनन ने बताया कि अगर 02 जनवरी 2026 तक फरार आरोपी अदा...