धनबाद, नवम्बर 6 -- महुदा, प्रतिनिधि तेलमच्चो पुल स्थित दामोदर नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी की तेज धार में बहे नौ युवकों में शव का निकाल लिया गया है। इनमें एक शव बुधवार को निकाला गया था। तीन युवकों के शव गुरुवार को निकाले गए। रोहन यादव उर्फ गोलू यादव का शव गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे स्थानीय गोताखोरो ने दामोदर से खोज़ निकाला। स्थानीय गोताखोरों ने भीमकनाली के सन्नी चौहान का शव नदी से बाहर निकाला। अभी तक कुल चार शव मिल चुके हैं, जिसमें सन्नी चौहान, रोहन यादव उर्फ गोलू और रोहित कुमार यादव का शव गुरुवार को मिला। इधर, नदी में बहे अन्य युवकों को जल्द निकालने की मांग को लेकर भीमकनाली के लोगों ने धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग को तेलमच्चो पुल पर जाम कर दिया। सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनो की लंबी लाइन लग गई। सड़क जाम होने से इस मार्ग से...