धनबाद, जून 2 -- भौंरा/सिंदरी/चंदनकियारी, हिटी सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी मुक्तिधाम स्थित दामोदर नदी में सिंदरी के कांड्रा से आए पांच छात्र रविवार को नहाने के दौरान डूबने लगे। पांच छात्रों में तीन को आसपास के ग्रामीणों ने नदी में गोता लगाकर बचा लिया, लेकिन दो छात्र नदी में समा गए। इनमें से एक छात्र कांड्रा चुकडीपड़ा निवासी अविनाश मल्लिक (22 वर्ष) का शव काफी खोजबीन के बाद निकाला गया, जबकि दूसरा छात्र व अविनाश के चचेरे भाई शिवम की तालाश देर शात तक जारी रही। अंधेरा होने के कारण खोजबीन का कार्य रोक दिया गया। वाराणसी मेडिकल कॉलेज का छात्र अविनाश मल्लिक, शिवम मल्लिक उर्फ राहुल, बलियापुर कांड्रा सुरंगा बस्ती निवासी व झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर का इंटर का छात्र 17 वर्षीय दिवास कुंभकार, पड़ोसी 18 वर्षीय सुमित कुंभकार और 21 वर्षीय प्रोमित कु...