धनबाद, नवम्बर 8 -- महुदा, प्रतिनिधि तेलमच्चो पुल के पास कार्तिक पूर्णिमा पर नहाने के दौरान बुधवार दामोदर नदी में डूबे छह युवकों में अब तक पांच का शव बरामद कर लिया गया है। बाघमारा की भीमकनाली कॉलोनी के सुमित राय की तलाश जारी है। शुक्रवार को शाम होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया। अब शनिवार को सुमित को खोजा जाएगा। बता दें कि बुधवार को दामोदर में नहाने के दौरान नौ युवक बह गए थे। इनमें से तीन को लोगों को बचा लिया था। छह युवक डूब गए थे, जिनमें से पांच का शव निकाल लिया गया है। दामोदर में डूबे भूली पंचवटी नगर निवासी अनीश कुमार यादव का शव शुक्रवार की सुबह पानी में उतराता मिला। स्थानीय लोगों ने जब शव को पानी में देखा तो तुरंत इसकी सूचना महुदा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम रक्षा दल ने तेलमच्चो के लाहेरबेड़ा निवासी गोताखोर माणिक राय को पानी में उत...