मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर। जागृति संस्था व सिया-दामोदर फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को नया टोला स्थित थियोसोफिकल लॉज में स्वतंत्रता सेनानी सह किसान नेता दामोदर प्रसाद सिंह की 111वीं जयंती मनायी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. राम प्रवेश प्रसाद सिंह, डॉ. रवींद्र उपाध्याय, उदय नारायण सिंह, डॉ. देवव्रत अकेला व आचार्य चन्द्र किशोर पराशर ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. सोनी सुमन ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. देवव्रत अकेला, डॉ. सतीश कुमार राय, आचार्य चन्द्र किशोर पराशर व मुकेश सोना को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर दामोदर प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान से नवाजा गया। डॉ. हरि किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि जितना अपने पिता को जान पाया उससे कहीं अधिक वे अनजाने रह गए। उनके जीवन का कैनवास इतना बड़ा था कि उसकी समग्र...