बोकारो, मई 7 -- खेतको। बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको गांव में 14 वर्ष पहले बनाया गया पुल अब जर्जर हो गया है, जिसकी जांच करने मंगलवार को ब्रिज एक्सपर्ट टीम रांची व पथ निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता अमित सिंह पहुंचे। दामोदर नदी पर बने पुल का निरक्षण किया। जांच में पाया गया कि वास्तविक में पुल की नींव काफी कमजोर व जर्जर हो गयी है, कभी भी पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है। जान माल का नुकसान भी हो सकता है। पुल को देख टीम व अभियंता सन्न रह गए। पुल को नीचे ही अभियंता व टीम के सदस्यों ने बारीकी से जांच की और कहा कि पुल वास्तविक में जर्जर हो चुकी है। इसको लेकर तत्काल बोकारो डीसी सहित विभाग को अवगत कराते हुए तत्काल इस गंभीर समस्या को निदान किया जाएगा। आगे कहा कि पुल के समीप से ही बालू का उठाव होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। पुल की ऊपरी सत...