रामगढ़, जून 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ और हजारीबाग जिले को भुरकुंडा व गिद्दी की सीमा पर जोड़ने वाला दामोदर नदी पर बना जर्जर पुल अब जल्द ही मरम्मत के बाद सुरक्षित हो जाएगा और इसके साथ ही एक नए पुल के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। यह संभव हो सका है झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव की पहल से। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात कर पुल की गंभीर स्थिति से अवगत कराया था। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप ने किया। उन्होंने मंत्री को बताया कि वर्षों पुराना यह पुल अब अत्यंत जर्जर स्थिति में है। कोयला लदे भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से पुल के पीलर कमजोर हो गए हैं और कई जगहों पर लोहे की छड़ें बाहर निकल आई हैं। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना ...