रामगढ़, अक्टूबर 3 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। दामोदर नद के तट पर स्थित महात्मा गांधी के समाधि के समक्ष मुक्तिधाम संस्था की ओर से बापू की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सबसे पहले महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन महान विभूतियों को याद किया गया। महाकाल शिवयोगी के विशाल विग्रह के ऊपर अगरबत्ती एवं कपूर के साथ आरती की गई। इसके बाद शवदाह में दिक्कत ना हो, इस हेतु एक शेड का उद्घाटन हुआ। यह स्वर्गीय श्रीनिवास गुप्ता गुप्ता फैंसी क्लॉथ स्टोर के सौजन्य से लगाई गई है। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीसी के प्रतिनिधि डीपीओ संतोष भगत और सज्जन कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इसके बाद कमल बगड़िया एवं उनकी टीम की ध्रुव कुमार, मनोज शर्मा और माही ने मिलकर सर्वधर्म प्रार्थना का ग...