धनबाद, जून 22 -- झरिया, वरीय संवाददाता। दामोदर नदी में बाढ़ से झरिया कोयलांचल की छह लाख की आबादी बरसात में भी पीने के पानी के लिए तरसने लगी है। नदी में धार तेज होने के कारण तीन दिनों से जाम फुटबॉल की सफाई शनिवार की देर शाम तक नहीं की जा सकी है। नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। करीब चार फीट पानी कम हुआ है। अभी भी जामाडोबा जल संयंत्र के पास नदी का जलस्तर 460 आरएल पर है। करीब पांच फीट और पानी कम होने के बाद ही फुटबॉल की सफाई होगी। उसके बाद जल भंडारण व जल सप्लाई का कार्य शुरू हो सकता है। हालांकि दो पंपों के माध्यम से जोड़ापोखर के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई कम प्रेशर के साथ की जा रही है। लेकिन लोग संतुष्ट नहीं है। जबकि झरिया धहर, बस्ताकोला, धनसार, चौथाई कुल्ही, शिमला बहाल, जयरामपुर, तीसरा, घनुडीह आदि इलाके में जलापूर्ति तीसरे दिन भी नह...