धनबाद, दिसम्बर 1 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। दामोदर नदी में दूसरे दिन रविवार को भी केमिकल युक्त काला पानी आने के कारण जामाडोबा जल संयंत्र से क्षेत्र में जलापूर्ति ठप रही। रविवार से अधिक मात्रा में काला पानी का बहाव होता रहा रहा। इस कारण जल भंडारण कार्य दूसरे दिन भी बंद रहा। इस कारण पूरे क्षेत्र में दूसरे दिन भी पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। झरिया, जामाडोबा, फुसबंगला, बनियाहीर, भूतगढ़िया, होरिलाडीह, डिगवाडीह, पाथरडीह, बस्ताकोला आदि क्षेत्रों में पानी की किल्लत रही है। झमाडा के अधिकारी और कर्मचारी पानी की सप्लाई बहाल करने में जुटे हुए हैं। बताते चलें कि शुक्रवार की रात से वाशरी का केमिकल युक्त काला पानी का बहाव शुरू हो गया। उसके बाद से जामाडोबा जल संयत्र में जल भंडारण व जल सप्लाई का कार्य ठप कर दिया गया। शनिवार को झरिया से पुटकी तक जलापूर्ति ठप र...