धनबाद, दिसम्बर 1 -- झरिया, वरीय संवाददाता दामोदर नदी में वाशरी का केमिकल युक्त जहरीला तरल पदार्थ बहाए जाने से झरिया के लोगों में रोष है। रविवार को झरिया के व्यवसायियों की बैठक कपड़ा पट्टी में हुई। इसमें दामोदर नदी में प्लांटों व वाशरियों द्वारा डाले गए विषैले तरल पदार्थ पर चिंता व्यक्त की गई। कहा गया कि झरिया के लाखों लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। बैठक में लोगों ने प्रशासन से इन प्लांटों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। उपेन्द्र गुप्ता, शिव चरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, महेश त्यागी, मनोहर अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, राजेश शर्मा, अरुण जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, नवीन शंकर केशरी, राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...