बोकारो, नवम्बर 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बीते बुधवार को दामोदर नदी में नहाने के क्रम में धनबाद जिले के डूबे बच्चों में से गुरूवार को गोताखोर दल ने तीन बच्चों के शव को बरामद किया है। इस घटना में अब तक कुल चार बच्चों का शव बरामद किया जा चुका है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है तथा परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने खोज व बचाव कार्य का आज शाम निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार से राहत व बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित गोताखोर दल, स्थानीय प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों व एनडीआरएफ की टीम को त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत...