धनबाद, अगस्त 11 -- चासनाला। पाथरडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रेलवे स्टेशन के दामोदर नदी रेलवे पुल से रविवार को एक महिला पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा, पुअनि दिलीप तिवारी मौके पर पहुंचे। महिला को किसी तरह से समझा बुझाकर थाना लाए। इसके बाद परिजनो को सूचना दी। घटना के संबंध में कांड्रा मुसाबनी कॉलोनी की रहने वाली मौसमी देवी ( 30) पुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी। तभी स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पाथरडीह पुलिस को दी। महिला ने बताया कि उसके पति शराब के नशे में प्रतिदिन मारपीट करता है। परिवार के लोगों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाह रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...