रामगढ़, अगस्त 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ और हजारीबाग जिला को भुरकुंडा और गिद्दी की सीमा पर जोड़ने वाला दामोदर नदी पर बना पुल पिछले तीन वर्षों से जर्जर अवस्था में है। रविवार को इसकी खराब हालत के कारण भुरकुंडा-गिद्दी मार्ग पर घंटों लंबा जाम लगा रहा। स्थिति इतनी गंभीर रही कि दोनों ओर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन रेंग-रेंग कर चले, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुल की कमजोर स्थिति को देखते हुए सीसीएल के बरका-सयाल और अरगड़ा क्षेत्रीय प्रशासन ने अपनी-अपनी सीमा पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती कर रखी है। गार्ड एक-एक कर भारी वाहनों को पुल से पार करा रहे हैं ताकि जर्जर पुल पर लोड नहीं पड़े। हालांकि यह व्यवस्था फिलहाल के लिए राहत दे रही है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं है। स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से ...