रांची, अप्रैल 11 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैक्लुस्कीगंज-पिपरवार रेल लाइन पर गुरुवार की रात 200 मीटर हाई टेंशन तार चोरी की गई है। कॉपर तार चोरी की घटना के कारण मैकलुस्कीगंज- पिपरवार रेल लाइन पर 10 घंटे मालगाड़ी से कोयला ढुलाई बाधित रही। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दामोदर नदी के समीप रेल लाइन में रात्रि 12 बजे चोरों ने तार काट लिया था,जिसके बाद रात्रि से कोयला ढुलाई बंद था। घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार सुबह मरम्मत किया गया। अज्ञात चोरों ने मैक्लुस्कीगंज राजधर साइडिंग रेल मार्ग पर पोल संख्या 8/10 से 812 के बीच दामोदर नदी के पास गुरुवार की रात लगभग 200 मीटर हाई स्टेशन लाइन की तार काट लिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह रेलवे तकनीकी दल ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया और सुबह 10 बजे तक लाइन को दु...