रामगढ़, सितम्बर 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि दामोदर बचाओ संघर्ष समिति रामगढ़ संयोजक राजेश ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को छावनी परिषद के सीईओ से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अनिल रजक, अजीत कुमार, रूपेश सोनी, अरविंद कुमार शामिल थे। मौके पर राजेश ठाकुर ने बताया कि प्रति दिन दामोदर नदी में गंदा पानी नालियों के माध्यम से बहाया जा रहा है और नदी की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। दामोदर नदी के गंदा पानी को शहरवासियों को पिलाया जा रहा है। इससे शहरवासी विभिन्न तरह के बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। जिला प्रशासन और छावनी परिषद पदाधिकारी इस गंभीर विषय पर किसी प्रकार का कोई उपाय नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमामि गंगे योजना लागू कर नदियों की साफ-सफाई करवा रहे है। उन्होंने कहा कि दामोदर नदी...