गढ़वा, जून 9 -- खलारी, संवाददाता। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा 9 जून से नदी से बालू उठाव पर रोक लगाए जाने के बाद खलारी कोयलांचल क्षेत्र में चल रही कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं पर संकट मंडराने लगा है। दामोदर नदी और सपही नदी में लगभग 280 करोड़ की लागत से बन रहे चेकडैम, जलमीनार और अन्य निर्माण कार्यों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। एनजीटी के निर्देश के अनुसार अगले आदेश तक नदी में किसी भी प्रकार का खनन या बालू उठाव नहीं किया जा सकता। इस रोक की जानकारी मिलते ही चेकडैम निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने नदी क्षेत्र से सारी मशीनरी और सामग्री हटा ली है। कंपनी पदाधिकारियों ने पुष्टि की है कि 9 जून से खनन गतिविधियां पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। सीसीएल की परियोजनाओं और सरकारी योजनाओं पर संकट: सीसीएल के एनके एरिया और पिपरवार क्षेत्र में आवासीय कॉल...