दरभंगा, जनवरी 16 -- एनएच 27 से सटा दरभंगा नगर निगम का वार्ड नंबर एक पिछड़ा एरिया है। हालांकि शिवधारा बाजार सहित कई हिस्से व्यावसायिक हैं। अलीनगर, गोपाल दास पोखर, विशनपुर, अलफगंज आदि मोहल्लों में नगर विधायक संजय सरावगी की पहल पर बने रोड व नाला भी दिखता है। स्थानीय लोग दर्जी टोला, डीह विशनपुर आदि मोहल्ले के कच्चे रास्ते पर लगे रोड व नाला के शिलान्यास बोर्ड दिखाते हैं और जल्द ही निर्माण शुरू होने की उम्मीद जताते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता उमेश राउत बताते हैं कि सिर्फ नाला निर्माण से जलजमाव की समस्या हल नहीं होगी। उन्होंने बताया कि एक-डेढ़ दशक पहले वार्ड नंबर का एरिया में पानी नहीं ठहरता था। बरसाती पानी आसानी से बहकर वार्ड नंबर चार के दामोदरी मन व महरानी गाछी पोखर के जरिए छठी पोखर नहर नाला होकर बेला मोड़ व कगवा रेलवे गुमटी के नीचे से निकलकर सारा-मो...