मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ की टीम ने सोमवार को मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड के बची रेललाइन के किनारे दामोदरपुर, शाहपुर व कपरपुरा में जनजागरण अभियान चलाया। पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में अभियान के दौरान लोगों को रेल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी और ट्रैक रील्स बनाना अपराधिक की श्रेणी में आता है। पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ जेल जाना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि अगर रेलवे से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव है तो वे रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि जहां रेलवे गुमटी नहीं है, वहां से वे अनाधिकृत तौर पर रेललाइन पार न करें। इससे उनकी जान खतरे में पड़ सकती है। इस दौरान पकड़े जाने पर रेल एक्ट में केस भी दर्...