मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड के दामोदरपुर रेलवे गुमटी नंबर 105 पर दूसरे दिन गुरुवार को भी रेल पथ मरम्मत कार्य किया गया। इससे दोपहर 02:10 से शाम 04:50 तक रेलवे गुमटी बंद रही। रेल ट्रैफिक भी ठप रहा। दो पैसेंजर ट्रेन कपरापुरा और कंटी में रुकी रही। वहीं गांधीधाम-भागलपुर साप्तिाहिक एक्सप्रेस का गोरखपुर के बाद से ही रोक-रोककर परिचालन किया गया। शाम 04:50 के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। दूसरी ओर गुमटी के बंद होने से ब्रह्मपुरा-देवरिया रोड के राहुल नगर में यातायात ठप हो गया। ब्रह्मपुरा से देवरिया रोड में जाने वाले राहगीर अधिक परेशान हुए। खासकर बाइक सवार की बंद गुमटी ने परेशानी बढ़ा दी। वे देवरिया रोड में जाने के लिए गली मोहल्ले में भटकते रहे। ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन भी पौन तीन घंटे तक ठप रहा।...