धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद दामोदरपुर में रविवार की रात को वैशाखी काली पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल हुए। मां काली पूजा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनकी आराधना की गई। आयोजक अरविंद मंडल ने बताया कि वैशाखी काली पूजा दामोदरपुर में वर्षों से चली आ रही एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसमें क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं श्रद्धालुओं ने मां काली से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान रामप्रसाद मंडल, उज्ज्वल मंडल, अरविंद मंडल, मिलन कुमार मंडल, प्रीतम मंडल, अभिषेक मंडल, भोलानाथ मंडल, सुमंत मंडल, सनोज मोदक, अभिषेक मंडल, उज्ज्वल मंडल, सुमन मंडल, दिलीप मंडल,भीम मंडल, दिनेश, राजकुमार, आकाश सहित समस्त श्रद्धालु शामिल हुए।

हिंदी हि...