धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद धनबाद थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में बंद घर का ताला तोड़ कर चोर ने 25 हजार रुपए नकद और चांदी की पायल, कानबाली आदि चोरी कर ली। भुक्तभोगी रेखा देवी ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की। रेखा ने बताया कि 28 जुलाई को वह पूरे परिवार के साथ कोलकाता गई थीं। 31 जुलाई को उन्हें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से अलर्ट मिला। जब उन्होंने कैमरे का सीसीटीवी फुटेज देखा तो दो अज्ञात चोर उनके घर में घुसते नजर आए। रेखा भागी-भागी अपने घर पहुंचीं तो पाया कि कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से नकद और गहने गायब थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...