धनबाद, अक्टूबर 13 -- गिरिडीह गिरिडीह गपैय निवासी विवाहिता किरण ने धनबाद हीरापुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में रहनेवाले मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए गिरिडीह मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि शादी के एक माह बाद ही उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। करीब चार लाख रुपए के कपड़े व जेवरात छीनकर पति मायके पहुंचा कर भाग गया है। पीड़िता का विवाह छह मई 2025 को दामोदरपुर में रहनेवाले मनोज कुमार शर्मा से हुआ था। प्राथमिकी में पति मनोज कुमार शर्मा, भैंसूर अजय शर्मा और गोतनी श्वेता देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...