मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर। शहर के दामूचक रोड मझौलिया इलाके में रविवार की सुबह ट्रक में इंटरनेट का तार फंसने से बिजली का खंभा टूटकर ट्रक पर आ गिरा। इसके कारण चक अब्दुल बाही, शिवपूरी लेन नंबर एक, दो और तीन की बिजली गुल हो गई। संयोग रहा कि पोल टूटने से आग नहीं लगी, वरना सघन बस्ती में बड़ा हादसा होता। क्षतिग्रस्त पोल बदलने में पूरा दिन गुजर गया। वार्ड 27 के पार्षद अजय ओझा ने बताया कि इस घटना के बाद करीब आठ घंटे तक तीन हजार की आबादी बिजली और पानी के लिए परेशान रही। सूचना मिलने पर पुलिस व विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे। आठ घंटे से अधिक समय के बाद वहां नया खंभा गाड़ा जा सका, जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। इधर, जेई अजय कुमार का दावा है इस घटना से दामूचक रोड मझौलिया में गुमटी नंबर-5 में दो से तीन घंटे...