उरई, मई 12 -- यूपी में सास-दामाद के बीच प्यार और संबंध का एक और मामला सामने आया है। यहां मामला इतना बढ़ गया कि ससुर ने पत्नी की हत्या ही कर दी और थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसने अपने गुनाह भी कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का दामाद के साथ ही अवैध संबंध था। उसने सिलबट्टे से सिर कूंचकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना उरई के राठ रोड स्थित इंदिरानगर में सोमवार दोपहर हुई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। करीब 60 वर्षीय रामप्रकाश वर्मा राजमिस्त्री है। उसने अपनी बेटी नेहा की शादी श्यामनगर निवासी हेमंत से की थी। शादी के बाद से दामाद उसी के साथ घर जमाई बनकर रहता था। पुलिस के मुताबिक बेटी और दामाद किसी काम से घर से बाहर गए थे। इसी दौरान दोपहर को रामप्रकाश का 56 वर्षीय पत्नी सुमन से विवाद हो गया। गुस्से में रामप्रकाश ...