रुद्रपुर, जनवरी 30 -- दामाद पर स्कूल आते-जाते दौरान साली से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। छात्रा की मां की तहरीर पर बुधवार को पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि दो वर्ष पूर्व उनकी बड़ी बेटी ने गांव कीरतपुर निवासी के साथ प्रेम विवाह किया था। एक वर्ष बाद उन्होंने बेटी और दामाद को घर पर आने दिया। दो दिन बाद उन्होंने बेटी और दामाद को घर से जाने के लिए कहा, लेकिन वह घर में जबरन रहने लगे। आरोप है कि उनके गैर मौजूदगी दामाद उनकी छोटी बेटी से अश्लील हरकतें कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। वहीं उनकी छोटी बेटी कक्षा 12 वीं की छात्रा है। आरोप है कि दामाद आए दिन स्कूल आने-जाने के दौरान बेटी से छेड़छाड़ करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...