सिद्धार्थ, मई 22 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद । डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत के मामले में महिला के पिता ने अपने दामाद पर जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। महिला के पिता सोनहा थाना क्षेत्र के जहलीपुर गांव निवासी शम्भू पुत्र राम गरीब ने डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि हमारी बेटी रीता की शादी गुलशन पुत्र सुट्टुर के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। लगभग दो-तीन वर्ष से गुलशन दहेज को लेकर बेटी को मारता-पीटता था और जान से मारने की धमकी भी देता था। रविवार को गुलशन ने फोन कर बताया कि रीता की तबीयत खराब है उसे गोरखपुर ले जा रहे हैं जब हम वहां पर पहुंचे तो पता चला कि बेटी ने जहर खाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे पूरा यकीन है क...