कन्नौज, जून 9 -- तालग्राम, संवाददाता। बेटी की ससुराल में बेटी से मिलने गए मां-बाप और भाई को दामाद ने मारपीट कर घायल कर दिया। विवाहिता के पिता ने दामाद व अन्य ससुराली जनों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। जनपद कानपुर नगर थाना मंधना के कछियाना निवासी अवधेश पुत्र मेवालाल ने बताया कि शनिवार को वह अपनी पत्नी गुड्ड़ी और पुत्र विपिन के साथ थाना क्षेत्र के गांव बमरौली में बेटी अंजलि से मिलने उसकी ससुराल आए थे। जब वह बेटी की ससुराल पहुंचें, तो उनका दामाद करन, उसका भाई रिंकू पुत्रगण अमर सिंह सात अज्ञात लोगों नें उन्हें देखते ही गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया करने पर उन्हें और उनकी पत्नी, बेटे और पुत्री अंजली को लाठी डंडों से पीटा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट...