मोरबी, अक्टूबर 19 -- बीते 13 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में एक महिला की जली हुई लाश मिली थी। इस मामले को गुजरात पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दामाद ने परिवार के साथ बार-बार होने वाले झगड़े से तंग आकर अपनी सास की हत्या करवाई थी। इसके लिए दामान ने अपने ही दोस्तों को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बीती 12-13 अक्टूबर की दरमियानी रात को अंदराना गांव के पास एक सिरेमिक फैक्ट्री के पास जली हुई लाश मिली थी। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शव की पहचान करवाई तो पता चला कि ये सुशला पाटिल नाम की महिला की लाश है। इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि सुशीला पिछले तीन-चार साल से ...