मधुबनी, दिसम्बर 26 -- जयनगर,एक संवाददाता। ललमनिया थाना क्षेत्र के बेलहा वजीरपुर गांव निवासी मो. मुस्तफा ने गुरुवार की शाम अपने ससुराल वालों पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। वह जयनगर के भेलवा टोला वार्ड नंबर 16 निवासी मो.कादीर की पुत्री साहिबा खातुन को विदाई कराने जयनगर आया था। दमाद ने आरोप लगाया ससुराल वालों ने उसे खाने में जहर मिला कर खिलाया। जिससे वे बेहोश होने लगा। इसी बीच बेहोशी की हालत में मो.मुस्तफा ने अपने भाई मो.शमशेर को इस बात की जानकारी दिया। उसके भाई ने एम्बुलेंस के माध्यम से अपने भाई को लेकर जयनगर अनुमंडल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। इसी क्रम में कुछ देर बाद उसकी पत्नी साहिबा खातुन को भी परिजनों ने जहर खाने की स्थिति में ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक डा.शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों प्वाईजन खाए हुआ है। प...