मुरादाबाद, जून 13 -- मझोला थाना क्षेत्र में प्रताड़ना की शिकायत करने से नाराज युवक ने अपनी ससुराल पहुंच कर सास और पत्नी के साथ मारपीट कर दी। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र के बिहारी वाली करूला निवासी जिनत पत्नी गुड्डू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 24 मई को उसकी बेटी को दामाद ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। सुबह छह बजे इसकी शिकायत जयंतीपुर पुलिस चौकी पर की तो दामाद आरिफ भड़क गया। आरोप है कि बाद में आरिफ उनके घर आया और जिनत और उनकी बेटी और बेटे के साथ मारपीट करने लगा। उसने अपने बेटे का गला घोटकर मारने की भी कोशिश की। धमकी दी कि 50 हजार रुपये दो वरना तुम सब को जान से मार दूंगा। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। एसएचओ मझोला आ...