सोनभद्र, अक्टूबर 24 -- दुद्धी (सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में गुरुवार की रात दामाद ने बीच-बचाव करने गए ममिया सास-ससुर पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे ससुर की मौत हो गई। गांव में कार्यक्रम देखने जाने को लेकर दामाद अपनी सांस की मां से कहासुनी कर रहा था, इसी बीच बचाव में दोनों गए थे। घटना के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया। वहीं घायल सास को दुद्धी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चोपन थाना क्षेत्र के बेलछ गांव निवासी दारा पठारी अपने ससुराल दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव गया हुआ था। गुरुवार की रात लगभग 11 बजे दामाद दारा पठारी गांव में आयोजित कार्यक्रम देखने जाने को लेकर अपनी सांस लालती देवी की मां से विवाद कर लिया। दोनों में कहासुनी होने लगी। यह देख उसके ममिया ससुर 52 वर्षीय उमेश पठारी और...