मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला में शनिवार बेटी को भेजने से इंकार करने पर नाराज दामाद ने सास पर फावड़े से हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने महिला की हालत बेहद गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान ग्रामीणों ने सीएचसी में जमकर हंगामा किया । कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला निवासी असलम ने बताया कि उसकी पुत्री मुस्कान की शादी नगर के काशीपुर चुंगी से आगे बिलाल मस्जिद के पास निवासी सेबू के साथ हुई थी। उसका दामाद पुत्री से आए दिन मारपीट करता था। जिस वजह वह अपनी पुत्री को अपने घर बुलाकर ले आया था। शनिवार को वह और उसके पुत्र अपने काम पर गए थे । घर पर उनकी पत्नी रेशमा 45 थी। दोपहर...