नवादा, फरवरी 16 -- नवादा, नगर संवाददाता शनिवार को नवादा शहर के स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-पाठ करने गए कपड़ा व्यवसायी को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया। मामले में नगर थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत व्यवसायी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा से बरामद कर लिया। इस मामले में एक अपहर्ता को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो भी बरामद कर ली गई है। व्यवसायी संजीत कुमार नगर के स्टेशन रोड के रहने वाले हैं। अगवा करने का आरोप उनके दामाद रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी उदय कुमार साहू समेत अन्य परिजनों पर है। दामाद के साथ दहेज, तलाक और अन्य मामलों को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जाता है कि स्टेशन रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी संजीत कुमार सुबह आठ बजे पूजा-पाठ करने मोहल्ले के ही दुर्गा मंदिर में पूजा-पाठ करने ...