हाथरस, जुलाई 13 -- - मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मथुरा निवासी बेटी की ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छनबीन में जुटी हाथरस। दामाद गाली गलौज करते हुए बेटी से मारपीट करता है। ऐसा आरोप लगाते हुए मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मथुरा निवासी बेटी की ससुराल के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें जेठ पर बेटी के साथ मायके में आकर छेड़छाड़ करते हुए मारपीट करने का आरोप भी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी करीब एक साल पहले मथुरा के जमुनापार निवासी युवक के साथ की थी। आरोप है कि बेटी का पति उसके साथ आए दिन मारपीट व गाली-गलौज करता है और भूखी-प्यासी रखता है। इस बात की ...